प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीआईडी के कार्यकलाप पर सवाल उठाए हैं। कहा है कि मुख्यमंत्री जी, ये जानकारी शायद आप तक नहीं पहुंच रही हो या जानबूझकर पहुंचने नहीं दी जा रही हो कि आजकल आपका सीआईडी विभाग जरूरत से कुछ ज्यादा ही सक्रिय है। मेरी सलाह है कि इस विभाग को वसूली और व्यक्तिगत हित साधने के हथियार की तरह इस्तेमाल होने से बचाइए। मरांडी ने एक्यूआईएस से जुड़ी महिला आतंकी शमा परवीन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड के कोडरमा जिले से उसका सीधा संबंध सामने आने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। कहा कि झारखंड धीरे-धीरे आतंकी संगठनों की शरणस्थली बनता जा रहा है। उन्होंने सीएम से इस दिशा में संज्ञान लेने की मांग की। पॉलिटिकल रिपोर्टर| रांची झामुमो ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और अन्य नेताओं के हालिया बयानों को सिरे से खारिज करते हुए पलटवार किया है। पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा की आदत बन चुकी है हर सरकारी पहल और विकास योजना में साजिश और घोटाले देखने की। सीआईडी को लेकर बाबूलाल मरांडी के बयान पर कहा कि कानून व्यवस्था का सवाल उठाने से पहले उन्हें याद रखना चाहिए कि उनके कार्यकाल में ही नक्सलवाद और संगठित अपराध सबसे अधिक फैला था। मरांडी का बयान भ्रामक और राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित है। वहीं, वर्तमान सरकार ने सीआईडी और खुफिया एजेंसियों को पूरी स्वतंत्रता दी है, ताकि अपराध पर सख्त कार्रवाई हो सके। अब कोचिंग घोटाले की बारी : अजय साह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने राज्य सरकार पर आदिवासी छात्रों की शिक्षा योजनाओं में भ्रष्टाचार फैलाने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पूर्व में शराब घोटाले को अंजाम दिया गया, उसी तर्ज पर अब सरकार कोचिंग घोटाले की तैयारी में है। साह के अनुसार, ट्राइबल वेलफेयर कमिश्नर की ओर से जारी एक टेंडर में 300 अनुसूचित जनजाति छात्रों को नीट और आईआईटी-जेईई जैसी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए विभिन्न संस्थानों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। यह प्रक्रिया अभी जारी है और टेंडर खुलने की तिथि 11 अगस्त निर्धारित है। लेकिन, टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने से पहले ही विभागीय मंत्री द्वारा एक विशेष संस्था ‘फिजिक्स वाला’ का नाम सार्वजनिक रूप से घोषित कर देना पूरे तंत्र की निष्पक्षता पर प्रश्न चिह्न खड़ा करता है। ‘कोचिंग’ प र भाजपा का आरोप नौटंकी पांडेय ने ‘कोचिंग’को लेकर भाजपा के आरोपों को झूठ और राजनीतिक नौटंकी करार दिया। कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और अभी तक किसी कोचिंग संस्थान का चयन नहीं हुआ है। जरूरतमंद होनहार बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए राष्ट्रीय स्तर की संस्था के नाम पर विचार करना कोई अपराध नहीं है। भाजपा स्पष्ट करे कि उन्हें आदिवासी, अल्पसंख्यक, गरीब, दलित, पिछड़ा वर्ग आदि छात्रों की गुणवत्तापूर्ण कोचिंग से आपत्ति क्यों है? वहीं, आतंकी नेटवर्क के झारखंड कनेक्शन के सवाल पर पांडेय ने कहा ने कहा कि यह बहुत गंभीर विषय है। लेकिन भाजपा इसे भी राजनीतिक रोटियां सेंकने का मौका मान रही है। हेमंत सोरेन सरकार राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ लगातार समन्वय में है।