बूंदी में एक पुलिस अधिकारी ने अपनी पुलिस सेवा की शुरुआत बतौर कॉन्स्टेबल जिस थाने से शुरू की आज उसी थाने में वे इंचार्ज के पद पर तैनात हैं। हाल ही हुए पुलिस अधिकारियों के तबादलों में सीआई सहदेव मीणा को हिंडोली लगाया है। वे काफी समय पहले इसी थाने पर बतौर कॉन्स्टेबल अपनी सेवाएं दे चुके हैं। हिंडोली थाने की कमान संभालने वाले सीआई सहदेव मीणा का हिंडोली क्षेत्र से पुराना नाता रहा है। वे इस थाने पर एक कॉन्स्टेबल के रूप में कार्यरत रह चुके है। मीणा ने हिंडोली में 1998 में एक कॉन्स्टेबल के रूप मे सेवाएं शुरू की। इसके बाद वे लगातार आठ साल तक जिले में अलग-अलग जगहों पर रहे। यही वे हैड कॉन्स्टेबल व एएसआई के रूप में पदोन्नत हूए। इस बार उन्होंने हिंडोली में बतौर थानाधिकारी के रूप मे ज्वाइन किया है। उनकी जिले में यह अफसर के रूप में दूसरी पोस्टिंग है। इससे पहले वे कोतवाली थाने में कोतवाल रह चुके हैं। वे हिंडोली क्षेत्र के समस्त एरिया की बारीकी से जानकारी रखते हैं। उनके पहले के व्यवहार को लेकर आज भी लोग कायल है। मीणा का कहना है कि बिना किसी दबाव के हर आम और खास की समस्या सुनकर उसके समाधान का भरसक प्रयास रहेगा। खटखड़ चौकी प्रभारी रहने के दौरान एक पुलिसकर्मी की हत्या का सनसनीखेज़ मामला सामने आया था। जिसमें खेतों में दौड़ा-दौड़ा कर कॉन्स्टेबल की हत्या कर दी थी। इस प्रकरण के निस्तारण और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल तक पहुंचाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। मीणा ने बताया कि वर्तमान समय में कई तरह के अपराधों का तरीका बदल गया है। कई नए अपराध नए रूप में सामने आ रहे हैं। उनका फोकस रहेगा कि वे हर तरह के अपराधों की रोकथाम पर प्रभावी कार्रवाई करेंगे। खासकर साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ इस पर प्रभावी कार्रवाई के लिए तत्पर है। लोगों का कहना है कि वे पहले भी अपनी निष्पक्षता व समय बद्ध ड्यूटी के प्रति समर्पित रहे है। इसके चलते आमजन को उनसे काफी उम्मीद है।