सीआरएम मशीनों पर सब्सिडी के लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांगे

भास्कर न्यूज | लुधियाना मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. गुरदीप सिंह ने कहा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने सीआरएम मशीनों पर सब्सिडी के लिए राज्य के किसानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन 12 मई तक पोर्टल एग्रीमशीनरीपीबी.कॉम के माध्यम से किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सीआरएम मशीनों की खरीद पर व्यक्तियों को 50% तथा किसान समूहों, सहकारी समितियों और ग्राम पंचायतों को 80% सब्सिडी दे रही है। पि छले वर्ष लुधियाना जिले में फसल अवशेष जलाने की घटनाओं में 81.5% की कमी दर्ज की गई, जो पंजाब के कई अन्य जिलों से अधिक है। यह लगभग 8,000 सब्सिडी वाली कृषि मशीनों की उपलब्धता और व्यापक जागरूकता अभियानों के कारण संभव हो सका है। डॉ. सिंह ने किसानों से इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया, ताकि लुधियाना में धान की पराली जलाने की प्रथा को समाप्त किया जा सके और पर्यावरण की रक्षा की जा सके। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसान ब्लॉक कृषि अधिकारी, सहायक कृषि अभियंता या मुख्य कृषि अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। बेलर, रेक, हैप्पी सीडर, स्मार्ट सीडर, सुपर सीडर, जीरो-टिल ड्रिल, रिवर्सिबल प्लाऊ, पैडी स्ट्रा चॉपर/श्रेडर/मल्चर, क्रॉप रीपर, श्रब मास्टर/रोटरी स्लेशर, तथा कम्बाइन के लिए सुपर एसएमएस अटैचमेंट जैसी मशीनों पर सब्सिडी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि नियम एवं शर्तें पोर्टल पर उपलब्ध हैं। सहायक कृषि अभियंता इं. अमनप्रीत सिंह घई ने बताया कि किसानों को आवेदन करते समय अपने आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार की फोटो और अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) की स्कैन की गई प्रतियां उपलब्ध करानी होंगी। आवेदन प्राप्त होने के बाद पात्र अभ्यर्थियों का चयन ड्रा प्रणाली अथवा विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा। पोर्टल के माध्यम से अनुमोदन पत्र जारी किए जाएंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *