बालोद| सीआरटी प्रशिक्षण दिल्ली में दिया गया। विद्यालय शिक्षा में हस्तकला कौशल का समावेश प्रशिक्षण में भारत से कुल 50 प्रतिभागी सात राज्यों से शामिल हुए। छत्तीसगढ़ से कुल 15 प्रतिभागी के साथ बालोद जिले से तीन प्रतिभागी पुष्पा चौधरी, कैशरिन बैग, प्रतिभा त्रिपाठी शामिल हुईं। विद्यालय शिक्षा में हस्तकला कौशल का समावेश पर अपनी संस्कृति, परंपरा, धरोहर, सभ्यता को शिक्षा के माध्यम से बच्चों को अपने कला संस्कृति से जोड़कर विकास करना था। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटिया (अ) की शिक्षिका पुष्पा चौधरी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सवांगा एवं बांस की कलाकृति की प्रस्तुति दी। छत्तीसगढ़ के 15 प्रतिभागियों ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के व्यंजन, शिल्प कला, सभ्यता के विषय में जानकारी दी। बांस से निर्मित कलाकृति बैलगाड़ी, हल, कोपर, बायसन की प्रदर्शनी भी लगाई गई।