सीआरपीएफ ने किया खेल मेले का आयोजन

भास्कर न्यूज | गीदम सीआरपीएफ 231 बटालियन द्वारा गीदम में खेल मेले का आयोजन किया गया। अक्सर देखा जाता है कि इस क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अवसर नहीं मिल पाते हैं, इसलिए सीआरपीएफ के खेल मेले के आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने के लिए उचित मंच प्रदान करना है। इस प्रतियोगिता के दौरान दंतेवाड़ा रेंज सीआरपीएफ की 111, 195, 230 एवं 231 बटालियनों के परिचालनिक क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं की वॉलीबाल टीमों ने भाग लिया। वॉलीबाल प्रतियोगिता के दौरान पहला मैच 111 एवं 230 बटालियन के मध्य खेला गया जिसमें 230 बटालियन की टीम विजेता रही तथा दूसरा मैच 195 एवं 231 के मध्य खेला गया जिसमें 231 बटालियन की टीम विजेता रही। इसके बाद फाइनल मैच 230 एवं 231 बटालियन के मध्य खेला गया जिसमें 231 बटालियन की टीम विजेता रही। इसके बाद चारों टीमों में से अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की रेंज दंतेवाड़ा की वॉलीबाल टीम बनायी गई है। इस संबंध में यह भी अवगत कराया जाता है कि दंतेवाड़ा रेंज से बनायी गई वॉलीबाल टीम की अगली प्रतिस्पर्धा सेक्टर स्तर पर करायी जायगी, जहां छत्तीसगढ राज्य में स्थित सीआरपीएफ की 8 रेंजों से 8 सर्वश्रेष्ठ टीमें भाग लेंगी, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को क्रमशः 1 लाख 50 हजार एवं 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। वॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन के दौरान द्वितीय कमान अधिकारी सत्य नारायण तंवर द्वारा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनने के साथ-साथ बेहतर नागरिक बनकर देश के विकास में रचनात्मक योगदान देने का आह्वान किया। सत्य नारायण तंवर द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपनी ऊर्जा व प्रतिभा का समुचित उपयोग करते हुए देश की प्रगति में कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए। इसके पश्चात वहां उपस्थित सभी युवाओं ने सीआरपीएफ द्वारा आयोजित खेल मेले की प्रशंसा की। इस अवसर पर डॉ. सुब्रतो मंडल, सीएमओ एवं प्रताप कुमार बेहेरा उप कमांडेंट मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *