भास्कर न्यूज | अमृतसर पावरकाम और ट्रांसपोर्ट ठेका मुलाजिम यूनियन अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है। मंगलवार को कंप्लेंट हैंडलिंग बाइक यानी (सीएचबी) कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर बिजली मंत्री की न्यू अमृतसर स्थित कोठी के बाहर रोष जताया। सुबह से शाम तक चले रोष धरने को बरसात भी नहीं रोक पाई। पंजाब प्रधान बलिहार सिंह, महासचिव राजेश कुमार, सहायक सचिव टेक चंद, ऑफिस सचिव शेर सिंह, प्रेस सचिव इंद्रप्रीत सिंह ने कहा कि पावरकॉम को आउट सोर्स ठेका कर्मचारियों को रेगुलर करना चाहिए। ठेकेदारी प्रथा को भी बंद कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि करंट लगने से मौत के मुंह में पड़े अपाहिज कर्मचारियों को पक्की नौकरी और पेंशन की गारंटी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर अंदर उनके मामले हल नहीं किए गए तो समूह ठेका कर्मचारी फिर से हड़ताल करने को मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर पंजाब भर के सीएचबी कर्मचारी पहुंचे।