संदिग्ध हालातों में सीएमसी मेडिकल कॉलेज का एक छात्र लापता हो गया है। स्टूडेंट के लापता होने पर वॉर्डन की तरफ से थाना डिवीजन-3 में शिकायत दी है। पुलिस को वार्डन डॉ.कैलाश चंद ने बताया कि छात्र का नाम इशांत इमेनुअल पुत्र डॉ. फ्रांसिस्को श्रीधर वासी हैदराबाद है। वह एमबीबीएस तीसरे साल का विद्यार्थी है। रात को वह अपने कमरे में नहीं था और अगले दिन क्लास में भी नहीं आया। फिर उसके दोस्तों से बात की तो पता चला कि 26 जनवरी को वह अपना बैग लेकर कॉलेज से बिना किसी को कोई जानकारी दिए चला गया। लेकिन वह अपने कमरे पर लौट कर नहीं पहुंचा। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने इशांत के पेरेंट्स से संपर्क किया तो उन्होंने भी इशांत के हैदराबाद न आने की बात कही। इसके बाद उसके लापता होने की बात सामने आई। परिजनों की सहमति से पुलिस को जानकारी देकर छात्र के लापता होने के संबंध में पर्चा दर्ज करवाया गया। वहीं मामले में जांच अधिकारी नरिंदर सिंह ने बताया कि छात्र के माता-पिता से संपर्क कर रिश्तेदारी में पता करने के लिए कहा है। इसके साथ ही छात्र के फोन को भी ट्रेस किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक छात्र के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी।