सीएम कन्या विवाह योजना के मौके पर पक्ष और विपक्ष ने लगाए ठुमके
राजनैतिक समधियों के डांस से वैवाहिक जोडे हुए खुष
अनूपपुर। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निःशक्त, निर्धन और कमजोर परिवारों की सहायता के लिए आम लोगों की भावना और उनकी भागीदारी को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन रविवार 15 दिसम्बर 2024 को गुरू द्रोणाचार्य स्टेडियम लहसुई कैम्प कोतमा में किया गया। इस मौके पर विपरीत धुरी माने जाने वाले राजनैतिक दलो के विषिष्ट व्यक्तियों के ठुमको ने महौल को खुषनुमा बना दिया। यूं तो राजनैतिक व्यक्तियों की हर हरकत और हर हथकंडा खबर होती है। कोतमा मे मुख्यमंत्री कन्या विवाह के आयोजन में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी और कांग्रेस पार्टी की नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेष सिंह के डांस की जुगल बंदी सुर्खियां बटोर रही है। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी की अकसर सार्वजनिक सामाजिक समारोह में संगीत के धुन पर थिरकते अकसर देखे जाते है परंतु प्रीति रमेष सिंह का इस तरह सार्वजनिक कार्यक्रमों में थिरकना पहली बार देखा गया है और यह डांस उस समय किया जा रहा था जब प्रदेष की पूरी कांग्रेस भोपाल में भाजपा सरकार को घेरने को जुटी हुई थी। हलाकि इस मौके को राजनैतिक चष्में से नही देखना चाहिए बल्कि राजनीति में नीतिगत विरोध अपनी जगह पर है पर सामाजिक और सांस्कृतिक व्यवहार की अपना अलग महत्व है। यह जुगल बंदी दोनो पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच जिले के विकास के मुद्दो में देखने को मिलती तो अनूपपुर जिले के हालात कुछ और ही होते। इस जुगल बंदी ने समाज को राजतैतिक हल्को में यह संदेष देने की कोषिष की है कि विरोघ सिर्फ विरोध के लिए न हो बल्कि अगर जरूरत पड़े तो अलग-अलग विचार धारा के लोग एक मंच पर सकारात्मक कार्यो का समर्थन बड़े ही मनोयोग से कर सकते है। सनातन संस्कृति में दिन में विवाह की परम्परा रही है। सबसे अच्छा विवाह दिन का विवाह माना गया है। नेताद्वय ने नव दम्पत्तियों को बधाई देते हुए कहा कि विवाह सात जन्म का बन्धन है, छोटी-छोटी बातों में दूरियां न बनाएं। गृहस्थ संचालन हेतु समझौता करना पड़ता है। उन्होंने अनूपपुर एवं कोतमा जनपद तथा उसमें सम्मिलित नगरीय क्षेत्रों के सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन की सराहना की। उन्होंने नव दम्पत्तियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुदीर्घ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा पात्र परिवारों के लिए संचालित वैवाहिक कार्यक्रम सराहनीय है। उन्होंने नव दम्पत्तियों को दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।