सीएम का निर्देश:रामनवमी में दहशतगर्दों पर कड़ी नजर रखें, बाइक रैली रोकें: हेमंत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस-प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि रामनवमी के दौरान सुनियोजित तरीके से अफवाह या अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। त्योहार आपसी प्रेम-सौहार्द, भाईचारा और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। इस पर फोकस रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि दहशतगर्दों पर कड़ी नजर रखें और बाइक रैली की नई परंपरा पर रोक लगाई जाए। मुख्यमंत्री शनिवार को कांके रोड स्थित आवास पर रामनवमी को लेकर विधि व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए उच्चस्तरीय बैठक कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने अफसरों को कहा ​िक संवेदनशील चिन्हित जगहों पर विशेष चौकसी रखें। रामनवमी शोभायात्रा के दौरान सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से नजर रखी जाए। कोई भी अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए पूरी तत्परता के साथ पुलिस प्रशासन काम करे। परंपरा से हटकर अगर नए तरीके से जुलूस या शोभायात्रा निकलती है और ​विधि-व्यवस्था के लिए चुनौती बनती है, तो ऐसे आयोजन पर तुरंत रोक लगाएं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक-दूसरे समुदायों के बीच किसी भी हाल में कोई झड़प या तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो यह सुनिश्चित करें। शोभायात्रा में लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें मुख्यमंत्री ने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। महोत्सव के दौरान आपसी भाईचारा, अमन-चैन, प्रेम-सौहार्द बरकरार रहे यह सभी की जिम्मेदारी है। शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर रखें। कहा कि जुलूस अथवा शोभायात्रा देखने के बाद घर लौटने वाले लोगों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें। बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, सीएम के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव गृह विभाग वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता, एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद राव लाटकर, आईजी ऑपरेशन एवी होमकर, आईजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार, तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों के उपायुक्त, एसएसपी, एसपी उपस्थित रहे। डीजे बजाने के दौरान कोर्ट के ​िन​र्देश का पालन करें मुख्यमंत्री ने कहा कि लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी अखाड़ा समितियों को डीजे बजाने से संबंधित उच्च न्यायालय के आदेश की कॉपी दें। उन्हें बताएं कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने वालों पर क्या कार्रवाई का नियम है। शोभायात्रा का भौतिक सत्यापन अवश्य करें। शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर रखें। पुलिस-प्रशासन अपील करे कि किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक गाना नहीं बजाया जाए। जिन क्षेत्रों पर लम्बे समय तक शोभायात्रा या जुलूस निकाले जाते हैं, वहां विभिन्न माध्यमों से सूचना लेते रहें। इधर, रांची में पुलिस का फ्लैग मार्च रांची में रामनवमी जुलूस रविवार को निकलेगा। इसके लिए प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है। शनिवार शाम करीब 5 बजे सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया। शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। गड़बड़ी की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम व पुलिस को दें: मुख्यमंत्री ने सभी आला अधिकारियों को स्फ्ट निर्देश दिया है कि शोभायात्रा के दौरान किसी भी जगह विधि-व्यवस्था बिगड़ती है या बिगड़ी हुई दिखती है, तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस मुख्यालय को दें। पुलिस प्रशासन छोटी-छोटी घटनाओं पर भी पैनी नजर बनाए रखें। बिगड़ती स्थिति को कंट्रोल करने के लिए कुछ देर तक वहां म्यूजिक सिस्टम को बंद कराया जाए, ताकि हालात पर नियंत्रण किया जा सके। …

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *