भरतपुर में सीएम भजन लाल शर्मा का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सीएम के जन्मदिन के उपलक्ष में भरतपुर और डीग जिले के अलग-अलग इलाकों ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा सीएम भी जन्मदिन के मौके पर डीग के पूंछरी के लौठा और श्रीनाथ जी के मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश में खुशहाली की कामना की। बीजेपी के जिला प्रवक्ता अशोक सिंघल ने बताया की सीएम भजन लाल शर्मा के जन्मदिन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और आमजन में काफी ख़ुशी का माहौल है। सीएम के जन्मदिन के उपलक्ष में जिलेभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। युवाओं में काफी उत्साह है। शहर के UIT ऑडिटोरियम में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया है। साथ ही रूपवास में भी ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया है। अशोक सिंघल ने बताया की ब्लड डोनेशन कैंप के अलावा कई सेवा के काम किए जा रहे हैं। बेसहारा लोगों में फल वितरित किए जा रहे हैं। सीएम खुद डीग के पूंछरी के लौठा और श्रीनाथ जी के दर्शन के लिए पहुंचे थे। जहां काफी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और आमजन सीएम को जन्मदिन की बधाई देने के लिए पहुंचे। शाम तक भरतपुर और डीग जिले में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।