सीएम को ज्ञापन सौंपने मैनपाट पहुंचे पूर्व मंत्री अमरजीत गिरफ्तार:खाद की मांग करने पहुंचे थे, पुलिस ने थाने में बैठाया, पूर्व मंत्री बोले- यह घोर आपत्तिजनक

भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने मैनपाट पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को खाद की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपने पहुंचे पूर्व मंत्री अमरजीत भगत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अमरजीत भगत के साथ ही किसानों के प्रतिनिधिमंडल को भी पुलिस ने कमलेश्वरपुर थाने में बैठा दिया। पूर्व मंत्री के समर्थक थाने में नारेबाजी करते रहे। पूर्व मंत्री ने कहा कि यह घोर आपत्तिजनक है कि जनप्रतिनिधियों से जनता को न मिलने दिया जाए। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत सहित किसानों के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने के लिए बुधवार दोपहर मैनपाट पहुंचेे। मैनपाट पहुंचते ही उन्हें पुलिस ने रोक लिया और थाने में बैठा दिया। मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपने की सूचना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के माध्यम से प्रशासन को पहले ही दे दी गई थी। प्रशिक्षण शिविर के समापन के बाद रायपुर जाने से पहले सीएम को ज्ञापन सौंपा जाना था। अमरजीत बोले-घोर आपत्तिजनक
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि इन दिनों खेतों में गुड़ाई का काम जोरों पर है, लेकिन किसानों को खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। आलू और टाऊ जैसी फसलों के लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण होता है, और इन फसलों में खाद की पर्याप्त मात्रा आवश्यक होती है।
खाद न मिलने की वजह से किसान खुले बाजार से महंगे दामों में खाद खरीदने को मजबूर हैं, जिससे उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। यह संकट सिर्फ मैनपाट तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे सीतापुर विधानसभा में किसानों की यही हालत है। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर जताई निराशा
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि जनता को जनप्रतिनिधियों को यदि मुख्यमंत्री या मंत्रियों से नहीं मिलने दिया जा रहा है। प्रजातांत्रिक व्यवस्था में यह घोर आपत्तिजनक है। युकांईयों को भी पकड़ा था पुलिस ने भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में आने वाले भाजपा नेताओं, मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को युवक कांग्रेस ने काले झंडे दिखाने एवं काले गुब्बारे छोड़कर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। 7 जुलाई को कार्यक्रम के पूर्व ही सभी युकांइयों को पुलिस ने घरों से उठा लिया और थानों में बैठा दिया था। युकांइयों को पुलिस ने अब तक अपने निगरानी में रखा हुआ है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *