सीएम जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस पर कार्यक्रम आयोजितदेश भक्ति के गीतों पर बजा धुन

सीएम जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
देश भक्ति के गीतों पर बजा धुन
अनूपपुर।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस के उपलक्ष पर आज दिनांक 16 दिसम्बर 24 को दोपहर 3 बजे सामतपुर तालाब के पास पुलिस बैंड दल द्वारा देश भक्ति गीतों पर आधारित धुनों का प्रदर्शन किया गया। विजय दिवस 16 दिसंबर 1971 में भारत-पाकिस्तान के युद्ध में भारतीय सेना द्वारा अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर 93000 सैनिकों का आत्म समर्पण करवाया था, इस युद्ध में हमारे 3900 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए, उनको श्रद्धांजलि पूर्वक नमन करने एवम भारतीय सेना के शौर्य के सम्मान हेतु प्रतिवर्ष यह विजय दिवस मनाया जाता है। बैंड दल द्वारा ध्वनि वादन के माध्यम से हमारे वीर जवानों के प्रति सम्मान प्रकट किया गया बैंड दल में ये रहे शामिल आरक्षक 875 मुकेश मौर्य, आरक्षक 925 अरविंद सेन, आरक्षक 98 हरिओम, आरक्षक 509 सुल्तान जाटव, आरक्षक 618 निरंजन निरचूले, आरक्षक 1168 मोहन चंदेल, आरक्षक 185 कमलेश कुमार इन पुलिस कर्मचारियों द्वारा बहुत ही आकर्षक ढंग से देश भक्ति पर आधारित बैंड ध्वनियों का प्रदर्शन किया गया। एसडीओपी अनूपपुर एवं टी आई कोतवाली द्वारा साइबर क्राइम के संबंध में उपस्थित जन सामान्य एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को जानकारी दी बचाव हेतु आवश्यक सावधानिययो के विषय में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंसूरी, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा, यातायात प्रभारी ज्योति दुबे टी कोतवाली अरविंद जैन, सूबेदार विनोद दुबे, उप निरीक्षक वीरेंद्र तिवारी, जिले के पत्रकार गण, संकल्प महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, एसआईएस के प्रशिक्षु छात्र ऑटो यूनियन के सदस्य, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *