सीएम ने संबल योजना अंतर्गत 240 हितग्राहियों को सहायता राशि दिया
अनूपपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उमरबन जिला धार से मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना अंतर्गत प्रदेश के 27 हजार 523 श्रमिक परिवारों को 600 करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया। जिसमें अनूपपुर जिले के 240 हितग्राहियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से कुल 5 करोड़ 16 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया। जिले में योजनांतर्गत दुर्घटना में मृत्यु होने पर 18 हितग्राहियों को 4-4 लाख रुपये तथा सामान्य मृत्यु होने पर 222 हितग्राहियों को 2-2 लाख रुपये की राशि अंतरित की गई। मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के परिजनों को दी जा रही अनुग्रह सहायता राशि का सदुपयोग करने और जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी। इस कार्यक्रम को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष सहित जिले के जनपद व नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में देखने एवं सुनने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। जिला स्तर पर एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती वाल्मीकि राठौर, अपर कलेक्टर दिलीप पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर राजस्व अजीत तिर्की, श्रम अधिकारी अनुव्रत द्विवेदी, सहित मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना के हितग्राही उपस्थित थे। कार्यक्रम में हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप अनुग्रह सहायता राशि के प्रमाण पत्र भी सौंपे गए।
डूमर कछार में भी राशि हुई वितरित
डुमरकछार, पौराधार मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना अनुग्रह सहायता योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण का सिंगल क्लिक कार्यक्रम का आयोजन 30 अप्रैल 2025 को उमरबन जिला धार से आयोजित किया गया। जिसमे मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा संबल योजना में अनुग्रह सहायता के 27 हजार 523 प्रकरणों में राशि रूपये 600 करोड़ सिंगल क्लिक से वितरित किये गये। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर परिषद डूमरकछार कार्यालय प्रांगण मे निकाय अध्यक्ष व जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया व नवागत सीएमओ लखन लाल पनिका के गरिमामय उपस्थिति में देखा व सुना गया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा योजना प्रारंभ से अब तक 01 करोड 75 लाख श्रमिकों का संबल योजना के अंतर्गत पंजीयन किया गया है, पंजीयन प्रक्रिया जारी है। संबल योजना के अंतर्गत वर्ष 2018 से वर्तमान तक कुल 6 लाख 81 हजार से अधिक प्रकरणों में राशि रूपये 6 हजार 432 करोड़ से अधिक के हितलाभ का वितरण किया जा चुका है। उक्त सीधा प्रसारण अवसर पर सभापति रवि सिंह, रंजीत कुमार वर्मा, जीतेंद्र चौहान, सहायक राजस्व निरीक्षक कमलेश त्रिपाठी, लाभान्वित हितग्राही, नगर की महिलाएं बेटी, परिषद के समस्त कर्मचारियों समेत अन्य जनप्रतिनिधि व नागरिक गण उपस्थित रहे।