सीएम ने 10 नई कैंटर बसों को दिखाई हरी झंडी:पन्ना नेशनल पार्क में 19 पर्यटक एक साथ कर सकेंगे जंगल सफारी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार सुबह पन्ना नेशनल पार्क के मड़ला गेट से 10 नई वीविंग कैंटर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बसों के संचालन से पर्यटक अब जंगल सफारी का अधिक सुविधाजनक और रोमांचक अनुभव ले सकेंगे। मुख्यमंत्री रविवार रात खजुराहो पहुंचे थे और ओबेरॉय ग्रुप के राजगढ़ पैलेस में रुके थे। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम ने पर्यटन सुविधाओं के विस्तार के तहत ये बसें उपलब्ध कराई हैं। प्रत्येक कैंटर बस में एक साथ 19 पर्यटकों के बैठने की क्षमता है। ये बसें अन्य सफारी वाहनों की तुलना में अधिक लंबी और ऊंची हैं, जिससे पर्यटकों को बेहतर दृश्य और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए इन्हें अधिक सुरक्षित माना जा रहा है। देखिए तस्वीरें… नई बसों से सफारी बुकिंग आसान इन नई कैंटर बसों के संचालन से उन पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी, जो पहले ऑनलाइन बुकिंग न होने या स्लॉट जल्दी भर जाने के कारण जंगल सफारी का अनुभव नहीं ले पाते थे। अब पर्यटकों को नेशनल पार्क के गेट पर ही सफारी बुक करने की सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें ऑनलाइन बुकिंग पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इन वाहनों से जंगल सफारी का आनंद लेने के लिए प्रति व्यक्ति/प्रति राउंड लगभग ₹1150 से ₹1450 तक शुल्क देना होगा। ये 10 नई कैंटर बसें प्रदेश के प्रमुख नेशनल पार्कों और पर्यटन स्थलों जैसे बांधवगढ़, कान्हा, पेंच, पन्ना, परसिली (सीधी) सहित अन्य स्थानों पर पर्यटकों की सुविधा के लिए संचालित की जाएंगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *