मध्य प्रदेश की राजनीति, नौकरशाही और अन्य घटनाओं पर चुटीली और खरी बात का वीडियो (VIDEO) देखने के लिए ऊपर क्लिक करें। इन खबरों को आप पढ़ भी सकते हैं। ‘बात खरी है’ मंगलवार से रविवार तक हर सुबह 6 बजे दैनिक भास्कर ऐप पर मिलेगा। मंच पर मंत्री का पूरा नाम भूल गए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
खजुराहो के राजनगर में सीएम डॉ. मोहन यादव मंत्री प्रहलाद पटेल का पूरा नाम भूल गए। उन्होंने मंच से मंत्री को प्रहलाद सिंह लोधी कहकर पुकारा। इस पर मंत्री ने हाथ जोड़े, फिर चौंके। उन्होंने हंसते हुए सीएम की ओर देखा। हालांकि सीएम ने फौरन गलती सुधारी और मंत्री को प्रहलाद सिंह पटेल कहा। सीएम मंत्री से बोले- माफ करना। दरअसल, ये सब जल्दबाजी के चक्कर में हुआ। सीएम को इस कार्यक्रम के बाद छिंदवाड़ा जाना था। वे मंच पर इसका जिक्र भी कर चुके थे। सीएम के दिमाग में छिंदवाड़ा जाने की बात चल रही थी। ऐसे में वे एक और भूल कर गए। सीएम ने खजुराहो को दी विकास कार्यों की सौगात का जिक्र किया और मंच से कहा- इन विकास कार्यों को लेकर जोरदार अभिनंदन करें छिंदवाड़ा के लिए.. हालांकि यहां भी फौरन गलती सुधारी और कहा कि हमारे खजुराहो के लिए। छिंदवाड़ा तो अभी बाकी है। सीएम ने कहा कि अब छिंदवाड़ा दिमाग में आ गया है। हालांकि सीएम ने खजुराहो की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि यहां से जाने की जरूरत ही नहीं है। यहीं घर बनाकर आनंद के साथ रहे। अब लोग कह रहे हैं यही राजनीति है। कहीं दिल लगाना पड़ता है। कहीं दिमाग लगाना पड़ता है। शिवराज दे रहे थे भाषण, कुछ खा रहे सांसदों को अध्यक्ष ने टोका
लोकसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान कुछ सांसद सदन में ही कुछ खा रहे थे। स्पीकर ने उन्हें देखा तो टोक दिया। इस पर सदन में खूब ठहाके लगे। अध्यक्ष ने शिवराज के जवाब के बीच सांसदों को टोकते हुए कहा- माननीय सदस्य यहां खाने-पीने का प्रोग्राम मत रखो। बंद करो थैलियां। इस पर शिवराज बोले – मैं तो किसानों की बात कर रहा हूं। जिनके कारण खाना-पीना होता है। फिर अध्यक्ष ने कहा- मैं आप से नहीं कर रहा हूं। जो खा रहे हैं उनसे कह रहा हूं। शिवराज सिंह ने कहा कि ये खा भी इसलिए रहे हैं क्योंकि किसान पैदा कर रहा है। फिर अध्यक्ष बोले- ये वो चीज नहीं खा रहे। शिवराज ने कहा- अब ये विशेष क्या खा रहे, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। संसद में इस संवाद के दौरान हंसी-मजाक का माहौल बन गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ नारे लगाए
मंत्री प्रतिमा बागरी का भाई अनिल बागरी गांजा के साथ पकड़ाया तो प्रदेशभर में कांग्रेस मंत्री के खिलाफ सड़कों पर उतर गई। मंत्री के इस्तीफे की मांग की जाने लगी। सतना में तो कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में इतने मग्न हो गए कि अपनी ही पार्टी कांग्रेस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले ‘प्रतिमा बागरी इस्तीफा दो’ के नारे लगाए। फिर ‘मोहन सरकार मुर्दाबाद’, ‘भाजपा मुर्दाबाद’ और इसी फ्लो में ‘कांग्रेस मुर्दाबाद’ के नारे लगा दिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मिस्टेक का वीडियो सामने आया है। भोपाल में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री प्रतिमा बागरी के बंगले पर प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी मंत्री के इस्तीफे की मांग की। इधर, अपने दामन पर दाग लगता देख मंत्री प्रतिमा बागरी ने भाई से ही पल्ला झाड़ लिया। मंत्री ने अब भाई को पहचानने से ही इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मीडिया अपने आप से रिश्तेदार बना लेता है। मेरा अनुरोध है कि पहले उसकी पुष्टि कर लें। ‘धुरंधर’ फिल्म के दौरान थिएटर में मारपीट, चले लात-घूंसे
भोपाल में फिल्म ‘धुरंधर’ के दौरान थिएटर में मारपीट हो गई। इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले। स्क्रीन पर इमोशनल शॉट चल रहा था, तभी नीचे रियल का एक्शन सीन हो गया। एक बार तो ऐसा लगा अक्षय खन्ना भी इन्हें देखकर सहम गए। हुआ यूं कि फिल्म के दौरान कुछ युवकों ने शोर मचाया, दूसरों ने आपत्ति ली तो हंगामा हो गया। विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते दे दनादन शुरू हो गया। इसका वीडियो सामने आया तो लोग कहने लगे- भई धुरंधर फिल्म चल रही हो तो फिर भोपाल के धुरंधर कहां चुप बैठने वाले हैं। ये भी पढ़ें..
सांसद से लड़ गई खिलाड़ी, कहा-हमारा टाइम फालतू है क्या: केंद्रीय मंत्री ने खुले मंच से कर दी सरकार की फजीहत सांसद जी ने इंतजार कराया तो उनसे लड़ गई खिलाड़ी। ये दिलचस्प वाकया हुआ छतरपुर जिले के चंदला में। महिला खिलाड़ी ने बीच ग्राउंड में सबके सामने भाजपा सांसद को खरी-खोटी सुना दी। हुआ यूं कि खजुराहो से भाजपा सांसद वीडी शर्मा सांसद खेल महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आए थे। पूरी खबर पढ़ें..


