सीएम राइज स्कूल बरखेड़ी के शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप:शासकीय शिक्षक संगठन ने कहा-किसी भी कार्यवाही से पहले निष्पक्ष जांच हो

सीएम राइज स्कूल बरखेड़ी में पदस्थ शिक्षक पर छेड़छाड़ के आरोप मामले में मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन ने जिला प्रशासन और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष राकेश दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र कौशल, जितेंद्र शाक्य, वरिष्ठ कर्मचारी नेता मुरारी लाल सोनी ने कहा है कि स्कूल में हुए घटनाक्रम की पूरी जानकारी लेने के बाद वास्तविक दोषी पर ही किसी भी तरह की कार्यवाही की जाए। ताकि शिक्षा व्यवस्था को बदनाम करने वाले शरारती तत्वों को सबक मिल सके। कौशल ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच के बगैर शिक्षक को दोषी मान लेना उचित नहीं होगा। क्योंकि स्कूल में दो-तीन वर्ष से शिक्षकों के बीच तनाव चल रहा है। संबंधित शिक्षक भी शिक्षण व्यवस्था को लेकर समय समय पर विद्यार्थियों को समझाइश देता रहता था, जो शिक्षक होने के नाते उसका कर्तव्य है। इसी को लेकर कुछ शरारती तत्वों ने शिक्षक पर झूठे आरोप मढ़ दिए हैं। उनका उद्देश्य शिक्षक को बदनाम करना और उसे नुकसान पहुंचाना है। इसमें कानून को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि ऐसी घटनाओं से शिक्षक समाज बदनाम हो रहा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *