सीएम सचिवालय ने दिए जांच के ​आदेश:क्रेडा अध्यक्ष सवन्नी पर 3% कमीशन लेने का आरोप

छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण(क्रेडा) के अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सवन्नी पर वेंडर्स ने काम के बदले 3 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप लगाया है। समस्त इकाई क्रेडा नाम से एक शिकायत पत्र 20 मई 2025 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा को भेजा गया था। इसमें सुरेश कुमार के अलावा 5 लोगों के और हस्ताक्षर हैं। शिकायत पत्र में लिखा है कि पिछले कई सालों से हम क्रेडा में बतौर वेंडर काम कर रहे हैं, जो काम पूरे हो चुके हैं उसके लिए सवन्नी अपने निज सहायक वैभव दुबे के माध्यम से 3 प्रतिशत कमीशन मांगते हैं। नहीं देने पर किसी भी कारण से जांच कर कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की धमकी भी दी जा रही है। वेंडर्स की इस शिकायत पर सीएम सचिवालय के अवर सचिव अरविंद कुमार खोब्रागड़े ने 8 जुलाई 2025 को सचिव ऊर्जा विभाग को इस मामले पर कार्रवाई करने के लिए लिखा। शुक्रवार को यह मामला कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर वायरल किया तो सियासत भी गरम हो गई। बता दें कि भूपेंद्र सिंह सवन्नी के भाई महेंद्र सिंह सवन्नी को पिछले साल जून में रिटायरमेंट के पहले ही मंडी बोर्ड में प्रबंध संचालक पद पर संविदा नियुक्ति दी गई थी। वे अब भी इस पद पर कार्यरत हैं। मामले की ऊर्जा सचिव जुटा रहे हैं जानकारी सीएम हाउस से पहुंचे पत्र के बाद ऊर्जा सचिव रोहित यादव इस मामले की जानकारी जुटा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो उन्होंने क्रेडा के अफसरों से बात भी की है कि इस मामले की जानकारी दें। वहीं छत्तीसगढ़ सोलर बिजनेस वेलफेयर एसोसिएशन ने शुक्रवार की शाम को आकर एक पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने सवन्नी पर लगे आरोपों का खंडन किया है। कांग्रेस की आदत है झूठ बोलो, जोर से बोलो: भाजपा
भाजपा की पूर्व विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा कि कांग्रेस की आदत है झूठ बोलो, जोर से बोलो, बार-बार बोलो। भ्रष्टाचार में पैर के नाखून से लेकर सर के बाल तक डूबी कांग्रेस के पास अब केवल फर्जी शिकायतों का ही सहारा बचा है। पर इसमें भी वह हर बार मुंह की खाती है। क्रेडा की रजिस्टर्ड ठेकेदारों की संस्था ने शिकायत को फर्जी बताकर कांग्रेस की पोल खोल दी है। कांग्रेस बार-बार ऐसी शिकायतें करवाती है, जिसमें न तो शिकायत करने वाले का नाम स होता है न फोन नंबर लिखा होता है। कमीशनखोरी सुशासन का आइना: कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि क्रेडा के ठेकेदारों का आरोप छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के सुशासन की असली तस्वीर है। भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत ने डीएमएफ घोटाले को उजागर किया तो उन पर नोटिस जारी हो गया। अब एक बार फिर से क्रेडा के ठेकेदार कमीशनखोरी के खिलाफ लामबंद हुये हैं, इसके पहले राजनांदगांव में जल जीवन मिशन की कमीशनखोरी की शिकायत ठेकेदार एसोसिएशन ने की थी। सवन्नी ने कहा- झूठी शिकायतें करवा रही कांग्रेस
सवन्नी का कहना है कि इस नाम का कोई वेंडर है ही नहीं। उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप निराधार है। कांग्रेस झूठी शिकायतें करवा रही है। एसोसिएशन ने भी लिखकर दे दिया है कि इस नाम का कोई वेंडर नहीं है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *