मुख्यमंत्री के ओएसडी रविकांत मिश्रा के सूने मकान में चोरों ने धावा बोला। चोर घर का ताला तोड़कर घुसे और घर में रखे चांदी की मूर्तियां, सिक्के और नगदी ले भागे। चोरी की सूचना पर विश्रामपुर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची। फारेंसिक टीम ने मौके पर जांच की। डाग स्क्वायड को भी जांच में बुलाया गया। हालांकि चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के ओएसडी रविकांत मिश्रा के नाम पर विश्रामपुर में 2A कालोनी में मकान अलॉट है। हालांकि रविकांत मिश्रा लंबे समय से रायपुर शिफ्ट हो गए हैं और यहां के मकान में उनके उनके रतिपाल मिश्रा एवं मां रहते हैं। रविकांत मिश्रा के माता-पिता 12 जुलाई को दिन में रायपुर के लिए रवाना हो गए थे। सूने मकान में हुई चोरी
रविकांत मिश्रा के सूने मकान में हुई चोरी का पता आज सुबह चला जब आसपास के लोगों ने घर का दरवाजा खुला हुआ देखा। अज्ञात चोरों ने पूरे घर की तलाशी लेते हुए घर से रखे चांदी के लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियाँ, 11 चांदी के सिक्के, और 40 हज़ार रुपये नगद लेकर फरार हो गए। घर से और क्या चोरी हुआ है, इसकी जानकारी परिवार के सदस्यों के लौटने के बाद मिल सकेगी। नहीं मिला कोई सुराग
घटना की सूचना मिलते ही विश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड के साथ घर की बारीकी से जांच शुरू कर दी गई है। चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और अंदर घुसे थे। एसडीओ अभिषेक पैकरा ने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। सूरजपुर में नगर सैनिक के घर दिन दहाड़े लूट
सूरजपुर में माता कर्मा चौक के पास निवासरत महिला नगर सैनिक के घर एक युवक ने घुसकर बीती रात गाली-गलौज और तोड़फोड़ की। इसके बाद उसी युवक ने घर में घुसकर अलमारी तोड़ दिया और 20 हजार रुपए नगद व एक लैपटॉप चुरा लिया। इस दौरान उसका रियलमी कंपनी का मोबाइल मौके पर गिर गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। महिला नगर सैनिक ने बताया कि संदिग्ध युवक ने उनके बच्चे को डरा-धमकाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।