मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार दोपहर जगतपुरा से लघु उद्योग भारती के सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण समारोह में जा रहे थे। अक्षय पात्र चौराहे पर ट्रैफिक रुका हुआ था। ट्रैफिक को रुका देख टोंक रोड से आ रहा टैक्सी चालक पवन रोड कट से रॉन्ग साइड होते हुए चौराहे पर आ गया। महिला पुलिसकर्मी ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने रफ्तार बढ़ा दी और आगे बढ़ गया। यह देख कार को रुकवाने के लिए दूसरी तरफ खड़े एएसआई सुरेंद्र सिंह दौड़कर उसके सामने आ गए। चालक ने कार नहीं रोकी सुरेंद्र सिंह को टक्कर मार दी। तब तक काफिले में चल रही पायलट गाड़ी सामने आ गई। टैक्सी एएसआई को टक्कर मारने के बाद काफिले की दूसरे नंबर की गाड़ी से भिड़ गई। इस दौरान अनियंत्रित हुई पहली कार डिवाइडर में घुस गई, दूसरी कार और टैक्सी बैरिकेड्स में फंसकर फुटपाथ और सर्विस लेन में घुस गई। इस बीच सीएम की कार सहित अन्य कारें जो चौराहा पार कर गई थीं, वापस घटनास्थल लौटीं। मुख्यमंत्री ने घायल को अपनी कार में बैठाया हादसा देखकर लौटे सीएम भजनलाल ने 5 घायल पुलिस कर्मियों को अपने साथ चल रही एंबुलेंस व पुलिस की कार से नजदीक अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद टैक्सी चालक को अपनी कार के पीछे की सीट पर लेटा कर महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे। उसके दूसरे साथी को नजदीक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। कारों के एयरबैग खुले प्रत्यक्षदर्शी छोटेलाल ने बताया कि टैक्सी कार की टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस की बोलेरो के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उसके एयरबैग भी खुल गए। लोगों ने भी पुलिसकर्मियों के बचाव के प्रयास किए। एसएमएस अस्पताल से बुलाई डॉक्टरों की टीम, फिर भी नहीं बचा एएसआई सूचना पर स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जीवन रेखा अस्पताल पहुंचे। एसएमएस अस्पताल से डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी व न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष अग्रवाल सहित अन्य डॉक्टरों की टीम जीवन रेखा अस्पताल पहुंची, लेकिन एएसआई को बचा नहीं सके। अक्षयपात्र चौराहे पर दोपहर 3:15 बजे ऐसे हुआ हादसा इधर… एक घंटे बाद उपराष्ट्रपति के काफिले में घुसा ट्रक उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में भी बुधवार को चूक हो गई। वे भी सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण समारोह में आए थे। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे अक्षय पात्र चौराहे से शाम 4.11 मिनट पर वापस एयरपोर्ट लौट रहे थे। काफिला सीतापुरा से आ रहा था और सिलेंडरों से भरा ट्रक भी सीतापुरा से आ रहा था, जो काफिले के बीच चलता रहा। काफिला ट्रक को पार करता हुआ एयरपोर्ट के लिए निकला। चौराहे से कुछ दूर पहले काफिले के साइड में डिवाइडर के पास ट्रक को चलता हुआ देख पुलिसकर्मियों ने उसे रामनगरिया की तरफ घुमा दिया। इस घटना के ठीक एक घंटे पहले ही मुख्यमंत्री के काफिले की पायलट कार को टैक्सी कार ने टक्कर मारी थी।