फतेहपुर (सीकर) में मार्शल जीप में अचानक आग लगने से ठेकेदार की मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने मिट्टी डालकर आग बुझाई, लेकिन आग के कारणों का पता नहीं चल सका। घटना बलोद भाखरा और नबीपुरा गांव के बीच रविवार दोपहर 2 बजे हुई। इससे कुछ देर पहले बलोद भाखरा गांव के पास कच्चे रास्ते में ठेकेदार की गाड़ी फंस गई थी। फतेहपुर थाने के एएसआई मोहनलाल ने बताया- फोन से सूचना मिली थी कि फतेहपुर के बलोद भाखरा और नबीपुरा गांव के बीच एक जीप में आग लगी हुई है, जिसमें एक युवक जिंदा जल गया है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। गाड़ी के आधार पर मालिक की पहचान नटवर (32), पुत्र समर सिंह के रूप में हुई। शव को फतेहपुर के राजकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। अब देखिए, हादसे जुड़ी PHOT0S… ठेकेदारी काम करता था
सूचना पर नटवर की मौसी का बेटा महिपाल अस्पताल पहुंचा और शव की शिनाख्त की। महिपाल ने बताया कि नटवर भवन निर्माण का ठेकेदारी काम करता था। उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका था। उसकी मां गृहिणी हैं और वह शादीशुदा था। नटवर का एक 5 साल का लड़का और 2 साल की छोटी लड़की है। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। परिजनों ने बताया कि नटवर किसी काम से मंडावा गया था। इस दौरान गांव वापस लौटने के दौरान घर से 800 मीटर पहले यह हादसा हुआ। घर से महज 800 मीटर पहले हुआ हादसा
महिपाल ने बताया कि उनके गांव बागडोदा से 2 किलोमीटर पहले बलोद भाखरा गांव के पास कच्चे रास्ते में नटवर की गाड़ी फंस गई थी। उसने मदद के लिए बलोद भाखरा गांव के कुछ युवाओं को फोन किया, लेकिन जब तक गांव के लोग पहुंचे, तब तक उसकी गाड़ी वहां से निकल चुकी थी और गांव वाले वापस लौट गए। कुछ ही देर बाद गाड़ी में आग लगने से नटवर की मौत हो गई।