सीकर में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन:पूर्व सांसद बोले- भाजपा ने महिला बिल में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया, छात्राओं को स्कूटी व लखपति दीदियों को चेक दिए

राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। धोद विधायक गोर्वधन वर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रदर्शनी की सराहना की। विधायक गोर्वधन वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा- केंद्र व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इसका एक उदाहरण हाल ही में शुरू हुई लखपति दीदी योजना है जो महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कार्य है । विधायक ने कहा कि सरकार के एक साल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा जिस प्रकार से जनता को सौगाते दी जा रही है वह समाज हित में है और काबिल-ए-तारीफ है। पूर्व सांसद सीकर सुमेधानंद सरस्वती ने कहा- राज्य सरकार हर वर्ग के उत्थान व कल्याण के लिए प्रयासरत है। राज्य सरकार द्वारा महिला वर्ग का विशेष ध्यान रखते हुए उनको कल्याणकारी योजनाओं से सशक्त किया जा रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सपना है कि देश और प्रदेश की महिला सशक्त होनी चाहिए।संसद में महिला बिल में उन्हें 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। कार्यक्रम में धोद विधायक गोर्वधन वर्मा, जिला कलक्टर मुकुल शर्मा, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कालीबाई भील मेघावी एवं देवनारायण स्कूटी योजना में वर्ष 2023-24 में चयनित छात्राओं पूजा मीना, दीक्षा सैनी, पिंकी वर्मा, कीर्ति शर्मा, सुफियाना बानो, कंचन कंवर, हुमैरा जाटू, रिंकू वर्मा, सिमरन बानो, गुंजन अग्रवाल, पूनम गुर्जर को स्कूटी वितरण की गई। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत पांच लाभार्थियों मुस्कान, सरिता कुमावत, रेखा, यक्षा शर्मा, पठान नेहाबेन हजरत खान को 1500-1500 रुपए की राशि के चैक, नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत लाभान्वितों को चैक, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभान्वितों को 30 हजार रुपए राशि के प्रतीकात्मक चैक, विद्युत विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत सरोज देवी, गीता देवी, सुमन, अंजू, रेखा, मधु शर्मा सहित 50 से अधिक महिलाओं को ईलेक्ट्रिक-कुकिंग सिस्टम सौंपकर सम्मानित किया गया। लाडो प्रोत्साहन योजना में लक्षिता, वजिफा को 2500-2500 की प्रथम किस्त, उद्यम प्रोत्साहन योजना में मीना शर्मा को 9 लाख 90 हजार, बुलकेश देवी को 8 लाख 7 हजार रूपये का ऋण वितरण प्रतिकात्मक चैक, लखपति दीदियों किरण देवी, रेणू देवी, पिंकी राजोरिया, सुमन वर्मा, माया कुमारी, बिमला देवी, लक्ष्मी धायल, माया देवी, इन्द्रोज देवी, सुलोचना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *