सीकर के घंटाघर के पास स्थित राधेश्याम/सागरमल ज्वेलरी शॉप पर दो महिलाओं ने बुजुर्ग दुकान मालिक से मंगलसूत्र चोरी करने का प्रयास किया। हालांकि, आसपास के दुकानदारों की सतर्कता से महिलाएं पकड़ी गईं और पुलिस के हवाले कर दी गईं। कैसे हुई घटना: दुकान मालिक राधेश्याम सोनी (60) ने बताया कि सुबह करीब 11:30 बजे चेहरा ढके दो महिलाएं एक बच्चे के साथ ज्वेलरी खरीदने के बहाने आईं। उन्होंने मंगलसूत्र और पायजेब दिखाने को कहा। राधेश्याम ने 6 मंगलसूत्र और पायजेब दिखाए। काफी देर देखने के बाद महिलाओं ने खरीदने से मना कर दिया और केवल 5 मंगलसूत्र लौटाकर जाने लगीं। कैसे पकड़ी गईं: जब राधेश्याम ने एक मंगलसूत्र कम होने की बात कही तो महिलाएं भागने लगीं। आसपास के दुकानदारों ने उन्हें पकड़ लिया। राधेश्याम ने अपने परिवार की महिलाओं से आरोपियों की तलाशी करवाई, जिसमें चोरी किया मंगलसूत्र बरामद हुआ। कोतवाली पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। राधेश्याम की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।