सीकर में बारिश,जयपुर में बिजली गिरने से बच्ची की मौत:राजस्थान में आंधी-बरसात का अलर्ट; तापमान में आई गिरावट

राजस्थान के सीकर में रविवार दोपहर बाद तेज बारिश हुई। कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया। मौसम केंद्र जयपुर ने 5 मई को 11 जिलों में ऑरेंज और बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर के गोविंदगढ़ कस्बे के सिंगोद कला गांव में रविवार शाम बिजली गिरने से 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के पिता सांवरमल यादव ने बताया कि शाम 6 बजे उनकी बेटी मनीषा चौक में नीम के पेड़ के नीचे खेल रही थी। इसी दौरान पेड़ पर बिजली गिरी और बच्ची उसकी चपेट में आ गई। पिछले 24 घंटों में सीकर में 20MM बारिश हुई, जबकि जोधपुर में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। जयपुर, बूंदी, कोटा, पाली और भीलवाड़ा समेत दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में मौसम साफ रहा। राज्य में सबसे अधिक तापमान चित्तौड़गढ़ में 39.7 डिग्री और सबसे कम सिरोही में 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में पारा 36.7 डिग्री, अजमेर में 35.8 डिग्री, कोटा में 37 डिग्री और जोधपुर में 37.3 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम के इस बदलाव से अधिकांश शहरों में तापमान औसत से नीचे दर्ज हुआ। कोटा में 5 डिग्री, चूरू-फलौदी में 6.2 डिग्री, जोधपुर में 3.6 डिग्री और अजमेर में 4.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। चूरू में गिरी बिजली, 10 भेड़ों की मौत
चूरू के सादुलपुर में लंबोर खेड़ी गांव में रविवार दोपहर 12 बजे बिजली गिरने से 10 भेड़ों की मौत हो गई। मोहनलाल राहड़ करीब 50 भेड़ों को चरा रहे थे। बारिश तेज होने पर उन्होंने भेड़ों को एक पेड़ के नीचे बैठा दिया। इसी दौरान पेड़ पर बिजली गिरी और 10 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। बारिश-आंधी से रात में ठंडक
राज्य के कई शहरों में शनिवार दोपहर बाद आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के कारण दिन के साथ रात का तापमान भी गिर गया। अधिकांश शहरों में बीती रात तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे कम न्यूनतम तापमान पाली के पास जवाई एरिया में 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर में उमस और गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। यहां बीती रात पारा गिरकर 20.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जयपुर में न्यूनतम तापमान 23.8, जैसलमेर में 23.2, पिलानी (झुंझुनूं) में 22.4, टोंक में 22.1, जोधपुर में 21.9, अजमेर-सीकर में 21.5, बीकानेर में 21.4, अलवर में 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा गर्मी चित्तौड़गढ़ में रही
राजस्थान में कल दिन में सबसे ज्यादा गर्मी चित्तौड़गढ़ में रही। यहां अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। फलोदी, जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, भीलवाड़ा, कोटा, जैसलमेर, नागौर और अजमेर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज हुआ। तेज गर्मी के बाद शनिवार दोपहर जयपुर, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, कोटा, बारां, झालावाड़ समेत कई जिलों में मौसम बदला। बादल छाने के बाद तेज आंधी चली। टोंक, जयपुर, सीकर, कोटा, नागौर समेत कुछ अन्य जिलों में बारिश हुई और कुछ जगहों पर ओले गिरे। जयपुर में आंधी के बाद बारिश से पारा 10 डिग्री तक गिरा
राजधानी जयपुर में शनिवार दोपहर बाद मौसम में हुए बदलाव से तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई। ऑटोमैटिक वेदर सिस्टम की रिपोर्ट देखें तो जयपुर में दोपहर ढाई बजे तक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन शाम करीब 4:30 बजे तक पारा लुढ़ककर 25.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जयपुर में तेज धूलभरी हवा चलने के बाद कई जगह गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *