सीकेडी स्कूल में नए सत्र पर किया कीर्तन

अमृतसर | जीटी रोड स्थित श्री गुरु हरकृष्ण सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत अरदास के साथ हुई। स्कूल परिसर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप सजाया गया। इसी दौरान स्टूडेंट और टीचरों ने मिलकर श्री जपुजी साहिब, श्री चोपाई साहिब और श्री आनंद साहिब के पाठ किए। इसके बाद स्टूडेंट्स के कीर्तन जत्थे ने गुरबाणी कीर्तन करके संगत को निहाल किया। स्कूल की तरक्की और स्टूडेंट के उज्ज्वल भविष्य के लिए अरदास की गई। चीफ खालसा दीवान के एडिशनल ऑनरेरी सेक्रेटरी और स्कूल मेंबर इंचार्ज सुखजिंदर सिंह, मेंबर इंचार्ज गुरप्रीत सिंह सेठी और राबिंदरबीर सिंह भल्ला ने स्टूडेंट को नम्रता, सहनशीलता और अनुशासन के साथ गुरसिख जीवन जीने की प्रेरणा दी। इस मौके पर रविंदर कौर, गुरशरण कौर, मनविंदर कौर भुल्लर साहित्य अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *