सीजीएल परीक्षा… विरोध करने छोटे-छोटे टुकड़ों में पहुंचे छात्रों पर बरसीं लाठियां

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा 21 और 22 सितंबर को आयोजित सीजीएल परीक्षा में कथित पेपर लीक समेत अन्य गड़बड़ियों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर सोमवार को नामकुम में पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाते हुए खदेड़ दिया। वहीं लाठीचार्ज में घायल देवेंद्र को पुलिस घसीटते हुए गाड़ी तक ले गई। बताते चलें कि विभिन्न रास्तों से छोटे-छोटे टुकड़े में लगभग 100 युवा नामकुम बाजार पहुंचे थे। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता सह झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा और सिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी रहे देवेंद्रनाथ महतो कर रहे थे। नामकुम बाजार से नारेबाजी करते हुए युवा जेएसएससी कार्यालय की ओर बढ़े। चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस ने सदाबहार चौक से पहले ही उन्हें आगे बढ़ने रोक दिया। इसके बाद अभ्यर्थी सड़क पर ही धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारी युवा सीजीएल परीक्षा रद्द और गड़बड़ियों की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे थे। कहा कि गड़बड़ियों का सबूत पेन ड्राइव में आयोग को दिया गया था, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं की गई। इधर, सीजीएल परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी अपना डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन कराने पहुंचे। उन लोगों ने कहा कि परीक्षा में गड़बड़ी नहीं हुई है। अपेक्षा के अनुसार इस परीक्षा में अंक मिले हैं। जेएसएससी कार्यालय की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बेरिकेडिंग की गई थी। मौके पर पुलिस-प्रशासन के वरीय अधिकारियों के अलावा नामकुम सीओ कमल किशोर सिंह लाठी लेकर लोगों को आगे जाने से मना करते दिखे। वेरिफिकेशन : तीन रास्ते से पहुंच रहे थे अभ्यर्थी 1. झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के पास बेरिकेडिंग की गई थी। यहां से जेएसएससी ऑफिस की दूरी एक किमी. है। यहां पर वेरिफिकेशन के लिए आ रहे छात्रों को क्रमांक मिलान के बाद इंट्री दी जा रही थी।
2. जैक कार्यालय के पास भी बेरिकेडिंग की गई थी। यहां से आयोग ऑफिस 700 मीटर की दूरी पर है। यहां पर वेरिफिकेशन के लिए आ रहे छात्रों को क्रमांक मिलान के बाद इंट्री दी जा रही थी। 3. सदाबहार चौक से बस्ती होते हुए अभ्यर्थी जेएसएससी ऑफिस तक वेरिफिकेशन के लिए पहुंच रहे थे। यहां से भी आयोग ऑफिस 500 मीटर की दूरी पर है। छात्रों को क्रमांक मिलान के बाद इंट्री दी जा रही थी।
नामकुम बाजार में विरोध कर रहे स्टूडेंट्स एकत्रित हो रहे थे। दोपहर के 12.45 बज चुके थे। तभी एक युवा चेहरे से हेलमेट हटाकर कहता है कि विभिन्न गलियों से होते हुए यहां तक पहुंचे हैं। सीजीएल परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। मेरिट लिस्ट के साथ कटऑफ मार्क्स क्यों नहीं जारी किया गया। गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच क्यों नहीं कराई गई। लाठी चार्ज की आजसू ने की निंदा : सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी का विरोध कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज की आजसू ने निंदा की है। प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि सीजीएल समेत अन्य नियुक्ति परीक्षाओं की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए। मांडू विधायक ने भी सदन में इसके लिए आवाज उठाई थी। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन में शामिल अभ्यर्थियों ने कहा- परीक्षा में नहीं हुई है गड़बड़ी जेएसएससी ऑफिस के बाहर छात्रों को समझाने की कोशिश करते पुलिस कर्मी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *