सीटी यूनिवर्सिटी ने गुरु नानक देव जी के जीवन और शिक्षाओं को किया याद

लुधियाना| सीटी यूनिवर्सिटी के गुरु नानक चेयर और डीन रिसर्च ऑफिस ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर गुरु गोबिंद सिंह चेयर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब के प्रोफेसर और सिख स्टडीज के विशेषज्ञ डॉ. हरपाल सिंह पन्नू ने व्याख्यान दिया। डॉ. पन्नू का व्याख्यान जनम साखी साहित्य की अमीर परंपरा पर आधारित था। उन्होंने गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं और जनम साखी साहित्य की समृद्ध परंपरा पर प्रकाश डाला। सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर डॉ. मनबीर सिंह ने कहा कि हमें डॉ. हरपाल सिंह पन्नू की मेजबानी कर गर्व हो रहा है। इस कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट डीन रिसर्च डॉ. सतवीर सिंह, डॉ. लखविंदर कौर, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. नितिन टंडन और स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के डायरेक्टर इंजी. दविंदर सिंह ने किया। उन्होंने मुख्य अतिथि को उनके प्रेरणादायक व्याख्यान के लिए धन्यवाद दिया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *