लुधियाना| श्री श्री छठ पूजा समिति ने सीता माता मंदिर में होली मिलन समारोह मनाया। यह कार्यक्रम समिति के प्रधान मुकेश कुशवाहा की अगुआई में हुआ। इसमें पूजा-अर्चना के बाद सीता माता के चरणों में होली अर्पित की। समारोह में शत्रुघ्न प्रसाद, डॉ. संजय, डॉ. हरीश यादव, दिलीप यादव, मदन कुमार साह, रामजस, मनीष कुमार, रामबाबू आदि कई लोग उपस्थित रहे।