भास्कर न्यूज| बलांगीर नगर के जेएसएम कला व वाणिज्य महाविद्यालय में रविवार को अंतः क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आईआईसी साइबर व इकोनामिक ऑफेंस भारती नायक ने जीवन में शारीरिक शिक्षा के महत्व व महिला सशक्तिकरण के ऊपर ध्यान आकर्षित किया। महाविद्यालय के निर्देशक श्रीकांत शर्मा, मुख्य उपदेष्टा मनोरंजन साहू, अध्यापिका मनुस्मिता मिश्र ने मौजूद रहकर खिलाड़ियों के मनोबल को दृढ़ करने के लिए प्रयासरत रहे। इस कार्यक्रम में छात्रों ने सक्सेस स्ट्राइकर और छात्राओं के मध्य सीनचेन वॉरियर टीम को विजय घोषित किया गया। इस मौके पर अंकिता मिश्रा, कृष्णा कुमारी मिश्रा, निरोज मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद थे।