सीनियर डिप्टी मेयर ने सीवरेज-गारबेज की शिकायत पर वार्ड-78 और 79 का किया दौरा

भास्कर न्यूज| अमृतसर सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा ने लोगों की तरफ से सीवरेज और गारबेज लिफ्टिंग की शिकायत मिलने पर वार्ड-78 और 79 के अधीन आते नाराणगढ़, गुरु-अमरदास एवेन्यू, पुरानी मिल, लाल महल, निर्मला कॉलोनी कल्लू हाटा व अन्य इलाकों का दौरा किया। गुरु-अमरदास एवेन्यू के लोगों ने सीनियर डिप्टी मेयर को बताया कि आधी गली में वाटर लाइन की सुविधा ही नहीं है। जिससे करीब 79 घरों में पानी पीने को नसीब नहीं हो रहा। बैकसाइड दूसरे गली से पानी लाने को मजबूर होते हैं। पीने का पानी गंदा आ रहा है। वाटर-सीवरेज कनेक्शन रेगुलाइज करने के लिए निगम अभियान चला रहा। लेकिन लोगों की शिकायतों का निपटारा कराने के लिए जोनवार इलाकों में किसी तरह का अभियान नहीं चलाया जाता है। टैक्स के लिए जितना प्रयास निगम अफसर करते हैं, उतना ही समस्याओं पर भी ध्यान देना चाहिए। यदि बेहतर सुविधाएं मिलेंगी तो लोगों को टैक्स अदा करने में कोई दिक्कत नहीं है। सीनियर डिप्टी मेयर ने एक्स-ईएन को फोन कर निर्देश दिया कि जल्द से जल्द समस्या का निपटारा कराकर रिपोर्ट दें। वहीं लोगों को भरोसा दिलाया कि जो भी मुश्किलें सामने आई हैं, उन्हें नोट कर लिया गया है। जल्द ही सभी का निपटारा कराएंगी। इस मौके पर पार्षद सुखबीर सिंह सोनी, अरवीन सिंह भकना, वार्ड इंचार्ज गुरदेव सिंह जहाजी, एक्सई-एन गुरजिंदर सिंह, जेई सुनील बेदी व अन्य मौजूद रहे। यह दर्शाता है कि डिप्टी मेयर ने न केवल व्यक्तिगत रूप से समस्याओं का संज्ञान लिया, बल्कि संबंधित अधिकारियों को भी तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि निवासियों की शिकायतों पर उचित ध्यान दिया जाए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *