अमृतसर | सीनियर स्टडी टू स्कूल ने पंजाब की सांस्कृतिक समृद्धि पर प्रकाश डालते हुए ‘जश्न-ए-बैसाखी’ बड़े उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरूआत बैसाखी के इतिहास और महत्व पर प्रश्नोत्तरी के साथ हुई, जिसके बाद विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। मुख्य आकर्षण में एक “पुराना बनाम नया “पंजाबी नृत्य, “चल मेले नू चालिये’ का एक एकल प्रस्तुतिकरण और मालवा के सांस्कृतिक आकर्षण को प्रदर्शित करते हुए “मालवे च रेहंदिया शौकीन नारिया’ पर एक समूह प्रदर्शन शामिल था। गिद्दा, पश्चिमी भांगड़ा और पंजाबी-पश्चिमी मिश्रण ने उत्सव को और भी शानदार बना दिया। छात्रों की भागीदारी को मान्यता देने और प्रोत्साहित करने के लिए एक पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया गया।