सीपी के साथ एडीजीपी मैदान में उतरे… 15 एफआईआर दर्ज, 18 तस्कर गिरफ्तार, 5 को नशा छुड़ाओ केंद्र भेजा

कई इलाकों में पुलिस का विरोध… अभियान के तहत कई पुलिस अधिकारियों को नशा तस्करों के परिवारों की तरफ से विरोध का सामना भी करना पड़ा। रेड करने से पहले गुरु नानकपुरा व अन्य इलाकों को चारों तरफ से पूरी तरह से सील कर दिया गया था, ताकि कोई नशा तस्कर भाग न सके। सीपी ने कहा कि रविवार को हुई रेड के दौरान कुछ नशा तस्करों को राउंड अप किया है और नशा भी बरामद किया गया है। अवैध पिस्तौल भी बरामद
नशा तस्करों के मकान भी गिराए जाएंगे, जिन्होंने कब्जा करके मकान बना रखे हैं। सर्च के दौरान हुई कार्रवाई इस प्रकार है अलग-अलग थानों में 15 एफआईआर दर्ज की गई और 18 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान भारी मात्रा में नशीले पदार्थ व नशा तस्करों की जायदादों को भी जब्त किया गया। जब्त नशा – अवैध हथियार
96.7 ग्राम हेरोइन
746 नशीली गोलियां
24 बोतल शराब .01 अवैध पिस्तौल .02 मैगजीन .02 कारतूस जालंधर| एडीजीपी (टी) राम सिंह व सीपी धनप्रीत कौर ने 14 थानों के एसएचओ और 400 पुलिस मुलाजिमों को साथ लेकर नशा तस्करों के घरों पर रेड की। रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 15 एफआईआर दर्ज की गई और 18 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। 5 नशा तस्करों को नशा छुड़ाओ केंद्र भेजा गया है, जोकि नशे के आदी हैं। एडीजीपी ने गुरु नानकपुरा में खुद घरों के अंदर चेकिंग की। उन्होंने कहा कि जो नशे के खिलाफ जंग छेड़ी गई है, उसके तहत हर एक नशा तस्कर के घर पर रेड की जा रही है और राउंड अप भी किए जा रहे हैं। इस दौरान 13 नशे के हॉट स्पॉट भी मिले हैं। जहां पुलिस की कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान नशे आदी पांच लोगों को पकड़कर नशा छुड़ाओ केंद्र में भेजा गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *