सीबीएसई 12वीं की प्रेक्टिकल, जेईई मेन की परीक्षा अगले माह

नीट पीजी – 52000 मेडिकल की पोस्ट ग्रेजुएट सीटों को भरा जाएगा नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी), नई दिल्ली ने पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-पीजी-2025 की संभावित तिथियां घोषित कर दी है। पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (पीजीएमईबी) और नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (एनबीईएमएस) से विचार-विमर्श के बाद 15 जून 2025 को परीक्षा करवाना तय किया गया है। एनएमसी-नई दिल्ली के नोटिफिकेशन के अनुसार इंटर्नशिप पूर्ण किए जाने की तारीख को 31 जुलाई को ध्यान में रखते हुए नीट-पीजी-2025 का आयोजन 15 जून को आयोजन किया जाएगा। इसके जरिए देश की करीब 52000 पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल की सीटों को भरा जाएगा। वहीं हर साल करीब 2 लाख से अधिक उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा लेते है। एग्जाम के तहत एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा, पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी और एमएस डिप्लोमा जैसे मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों का दाखिला होता है। नीट पीजी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री या प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। परीक्षा के लिए अटेंप्ट की कोई भी लिमिट नहीं होती। उम्मीदवार अपनी मर्जी के हिसाब से परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि उम्मीदवारों के लिए एक वर्ष की इंटर्नशिप जरूरी होनी चाहिए। भास्कर न्यूज | जालंधर/रोपड़ नए साल में जनवरी से मई तक पांच महीनों में आठ परीक्षाएं होंगी। सेंटर्स पर लाखों अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। शुरुआत जनवरी-फरवरी में 12वीं बोर्ड सीबीएसई की प्रायोगिक परीक्षाओं से होगी। इसी महीने में जेईई मेन की परीक्षा होनी है। फरवरी व मार्च में सीबीएसई 12वीं बोर्ड की सैद्धांतिक परीक्षाएं होगी। अप्रैल में जेईई मेन अप्रैल सेशन और एनडीए-एनए-1 परीक्षा होगी। मई में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 संभावित है। मई में ही जेईई एडवांस्ड 2025 प्रवेश परीक्षा और सीयूईटी यूजी एग्जाम संभावित है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी-यूजी की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। सामान्यतय नीट यूजी प्रवेश परीक्षा मई के पहले रविवार को होती है। अगले साल जेईई मेन में लगभग 15 लाख परीक्षार्थी, नीट यूजी में करीब 24 लाख, सीयूईटी यूजी में करीब 14 लाख और जेईई एडवांस्ड में लगभग 1.50 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। नए साल में बोर्ड तथा प्रतियोगी-परीक्षाओं के इस दौर में अलग-अलग शहरों में परीक्षा केंद्र होने के कारण विद्यार्थियों को एक शहर से दूसरे शहर भी जाना होगा। नीट-यूजी मई में संभावित, अप्रैल में एनडीए-एनए 1 जनवरी से 14 फरवरी 25 तक 12वीं बोर्ड सीबीएसई की प्रायोगिक परीक्षाएं, 22 जनवरी से 31 जनवरी तक जेईई-मेन जनवरी-सेशन की परीक्षा, 15 फरवरी से 15 मार्च तक सीबीएसई 12वीं बोर्ड के सैद्धांतिक की परीक्षाएं, 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक जेईई-मेन अप्रैल-सेशन की परीक्षाएं, 13 अप्रैल को एनडीए-एनए-1 परीक्षा, मई के पहले रविवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी,2025 (संभावित), 18 मई को जेईई-एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा, मई के अंतिम सप्ताह में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-सीयूईटी-यूजी का संभावित आयोजन संभावित है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *