सीमेंट कारोबारी को गोली मारी, प्रिंस खान ने ली जिम्मेवारी:कारोबारी की हालत गंभीर, हाईस्पीड बाइक से आए थे अपराधी

धनबाद में सफेद रंग की हाईस्पीड बाइक पर सवार अपराधियों ने दुकान में घुस कर सीमेंट कारोबारी 58 वर्षीय चेतन साव को गोली मार दी। घटना देर शाम बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह मोड़ पर हुई। बदमाशों के मौके से भागने के बाद स्थानीय लोगों ने चेतन को पहले अशर्फी अस्पताल ले गए। वहां से उन्हें नावाडीह स्थित एसजेएएस अस्पताल ले जाया गया। चेतन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहां ऑपरेशन के बाद गोली निकाल ली गई है। इधर, फायरिंग की घटना के कुछ देर बाद ही वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान का पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने घटना की जिम्मेवारी ली। बताया जा रहा है कि बरवाअड्डा के कुछ जमीन कारोबारियों को प्रिंस की धमकी मिली है। हालांकि इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की गई है। दो गोलियां मिस फायर हो गईं
घटना के समय चेतन साव दुकान के अंदर अपने भतीजे के साथ बैठे थे। एक अपराधी बाइक से उतर कर पैदल दुकान के काउंटर पर पहुंचा। फिर दुकान के अंदर बैठे चेतन पर तीन गोलियां दाग दीं। एक गोली चेतन के दाएं हाथ को चीरती हुई पेट में जा लगी। दो गो॑लियां मिस फायर हो गईं। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग जुटने लगे। जब तक लोग अपराधियों को पकड़ते, वे बाइक पर सवार होकर कुर्मीडीह मेन रोड की ओर फरार हो गए। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी हेडक्वार्टर वन शंकर कामती, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, धनबाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर, गोविंदपुर थाना प्रभारी रुस्तम अली मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की। ‘मैनेज नहीं करने वालों का यही हश्र होगा’
सोशल मीडिया पर वायरल पर्चे में प्रिंस का गुर्गा मेजर ने कहा कि चेतन पर हुई फायरिंग की घटना का जिम्मेवारी लेता हूं। प्रिंस को जो मैनेज नहीं करेगा, उसका यही हश्र होगा।

ये भी पढ़िए 9 डॉक्टरों को गैंगस्टर प्रिंस ने दी धमकी:कहा- रंगदारी दो, वरना जान जाएगी; आईएमए का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिला वासेपुर के भगोड़े गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर धनबाद जिले के 9 बड़े डॉक्टरों से रंगदारी मांगी गई है। प्रिंस के गुर्गे मेजर के नाम से डॉक्टरों को रंगदारी के लिए वाट्सएप कॉल करने के साथ मैसेज भेजे गए हैं। रंगदारी नहीं देने पर जान से मार डालने की धमकी दी गई है। लगातार धमकियों से परेशान डॉक्टरों ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की धनबाद शाखा को इससे अवगत कराया। इसके बाद आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज सिन्हा के साथ मुख्यमंत्री से मिला और सुरक्षा को लेकर ज्ञापन दिया। पढ़िए पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *