रांची|झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय रांची में 2025-26 सत्र में यूजी कोर्सों में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन 26 जुलाई 2025 तक चलेगी। कुल 19 कोर्सों में 634 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नामांकन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने बताया कि जिनके पास सीयूईटी स्कोर है, वही इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। यूजी एडमिशन के संयोजक डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए ओबीसी कैटेगरी के छात्रों को 800 रुपए है।