भास्कर न्यूज | लुधियाना शहर में नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण अवैध निर्माणों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। इससे शहर के विभिन्न हिस्सों में निर्माण के नियमों का उल्लंघन जारी है। नगर निगम कमिश्नर ने पहले जोनल कमिश्नरों को जिम्मेदारी सौंपी थी कि अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई की जाए, लेकिन इसके बावजूद अवैध निर्माणों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में मॉडल टाउन एक्सटेंशन और अमर शहीद बाबा दीप गुरुद्वारा रोड पर नगर निगम जोन डी के इंस्पेक्टर प्रीत पाल द्वारा एक बिल्डिंग को सील किया गया था, लेकिन 2 दिन के भीतर ही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने इसे खोलकर अपना दफ्तर बना लिया और राजनीतिक होर्डिंग्स भी लगा दिए। वहीं, नगर निगम के अधिकारी सील की गईं बिल्डिंगों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा, मॉडल टाउन में ट्रस्ट की जमीन पर अवैध रेस्त्रां का निर्माण किया जा रहा है, जिसे लेकर एडिशनल परमवीर सिंह ने 7 दिन के भीतर सील करने का निर्देश दिया था, लेकिन यह रेस्त्रां पहले से बनकर तैयार हो चुका है और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसी तरह, बस स्टैंड रोड पर 70 गज में बन रहे होटल को भी सील किया गया था, लेकिन इसका निर्माण बिना किसी नक्शे के जारी है। मॉडल टाउन एक्सटेंशन एरिया में कमर्शियल बिल्डिंग बनाने का काम भी जोरों पर चल रहा है। वहीं, जवाहर नगर में खुलेआम अवैध दुकानों का निर्माण हो रहा है, लेकिन नगर निगम के इंस्पेक्टर और एटीपी को इन अवैध निर्माणों का कोई जानकारी नहीं है। इन अवैध निर्माणों पर राजनीतिक होर्डिंग्स लगे होने से यह भी संदेह होता है कि राजनीतिक दबदबा इन निर्माणों को संरक्षण दे रहा है।