लुधियाना|पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निगम लुधियाना ने आईपीएस गौशाला में लाल रंग का अनट्रीटेड वेस्ट दिखने पर सीवर लाइन और मेन होल की जांच की। इस दौरान टीम ने प्रिंटिंग एंड वाशिंग यूनिट की पहचान कर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। पीपीसीबी अधिकारियों ने बताया कि 24 दिसंबर को वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आईपीएस गौशाला में लाल रंग का गंदा पानी आने की बात कही गई थी। तत्काल पीपीसीबी और निगम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। टीम ने देर रात इकाइयों को बंद पाया। पीपीसीबी और नगर निगम की टीम ने बुधवार की सुबह सीवर लाइन में अनट्रीटेड वेस्ट डाल रही स्रोतों को सत्यापित करने के लिए सभी मेनहोल खोलकर जांच की। चीफ इंजीनियर आरके रात्रा ने बताया कि इन इकाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।