सीसीएल की वेबसाइट 6.35 घंटे हैक रही, शाम में ठीक हुई

साइबर अपराधियों ने मंगलवार को सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (सीसीएल) की वेबसाइट www.centralcoalfields.in हैक कर ली। वेबसाइट सुबह 10:15 बजे से शाम 4:50 बजे तक हैकर्स के कब्जे में रही। इस वेबसाइट पर क्लिक करते ही हैक्ड बाय हबीब 404 के हवाले से मैसेज आ रहा था। इसमें लिखा था कि यू थॉट यू वेयर सेफ, बट वी आर एवरीव्हेयर। हैकर ने यह भी लिखा कि Pakistan’s cyber have awakened’। इस मैसेज के आते ही सीसीएल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। इसके बाद अमेजन से संपर्क किया गया। फिर इसे ठीक करने का काम शुरू हुआ। उधर, सीसीएल के जनसंपर्क विभाग के जीएम ने कहा कि वेबसाइट हैक नहीं हुई है। उसमें तकनीकी खराबी आई है। इंजीनियर इसे ठीक करने में जुटे हैं। इस ठीक करने का काम युद्धस्तर पर चला रहा है। शाम 4:45 बजे यह ठीक हो गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *