दंतेवाडा | जिला मुख्यालय, बचेली, गीदम, किरंदुल, कुआकोंडा, कटेकल्याण, बारसुर सहित सभी जगह गांव और शहरों में करोड़ों रुपए खर्च कर सीसी कैमरे तो लगा दिए गए हैं, लेकिन ज्यादातर कैमरे बंद हैं। क्षेत्र में असमाजिक गतिविधियां लगातार घटित हो रही हैं, कैमरे बंद होने से चोरी की वारदात भी हो रही है। क्षेत्र में लगे सभी सीसी कैमरों की जल्द मरम्मत करवाई जाए। -गणेश दुर्गा