महासमुंद| नगर पंचायत तुमगांव में रविवार को वार्ड 9 व 4 के बीच शिव चौक पर नवीन सीसी रोड कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना व श्रीफल तोड़कर किया गया। बता दे इस स्थान पर सीसी रोड पूर्ण जीर्ण शीर्ण था और बरसात में पानी इकठ्ठा हो जाता था। लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।