सीहोर जिले में रविवार रात सर्दी से थोड़ी राहत मिली। रात का पारा दो डिग्री उछलकर 11 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। सुबह हल्का कोहरा छाया। आसमान में हल्के बादल भी छाए रहे। मौसम विभाग के मुताबिक एक-दो दिन में मावठा गिर सकता है। शासकीय कृषि कॉलेज में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि बादलों की डेंसिटी लगातार बढ़ती जा रही है। इस कारण आसमान पर बादल छाए हुए हैं। हवाओं की रफ्तार रात में 4 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जो दिन में बढ़कर 9 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई। इस कारण जिला कोहरे के साथ-साथ शीत लहर की चपेट में आ गया है। उन्होंने संभावना जताई कि आगामी दिनों में मावठा गिर सकता है।