सीहोर में पुलिस ने जुआ फड़ पर छापा मारकर 9 जुआरियों को पकड़ा है। वहीं, दो मौका पाकर वहां से भाग निकले। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 1 लाख 22 हजार रुपए नकद जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात थाना प्रभारी रेहटी और थाना प्रभारी भैरूंदा के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर, चौकी लाड़कुई के पास व ग्राम मोगरा खेड़ा के जंगल में जुए के फड़ पर दबिश देकर ताश पत्ते पर रुपए हार जीत का जुआ खेलते हुए मौके से 9 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 22 हजार रुपए नकद जब्त किए है। वहीं दो आरोपी मौके से फरार हैं। ये आरोपी पकड़ाए महेंद्र तवर निवास रहतगांव जिला हरदा, निर्मल यादव निवासी, राला थाना भैरूंदा, पीयूष पिता राकेश पाण्डेय नेमावर, सद्दाम लाडकुई, राम कृष्ण गुर्जर निवासी नेमावर, रियाज निवासी खेड़ीपूरा, नारायण जाट निवासी कुडगांव, मदन पिता शिवराम गुर्जर निवासी अजनास, अकरम निवासी कस्बा सीहोर थाना कोतवाली को मौके से पकड़ा व बबलू मुकाती निवासी लाडकुई, मुकाती निवासी लाडकुई मौके से फरार होने में सफल हो गए।