अलवर के ब्रह्मलीन त्रिलोक चंद शर्मा महाराज की 20वीं पुण्यतिथि पर 25 दिसंबर को सुंदरकांड पाठ, हवन और भजन गायन श्रद्धा और आस्था के साथ होगा। श्री हनुमान मंदिर भूगोर के गद्दी नशीन महाराज विवेक प्रधान ने बताया कि 24 दिसंबर को रात्रि 8 बजे से दरबार लगाया जाएगा। अगले दिन 25 दिसंबर को सुबह 8 बजे सुंदरकांड का पाठ व हवन होगा। सुबह 11 बजे भजन गायन व विशाल भंडारा होगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश तथा मध्यप्रदेश के हजारों भक्त शामिल होंगे। हर साल इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं।