सुखबीर के इस्तीफे व भर्ती पर चर्चा को लेकर श्री अकाल तख्त पहुंचा शिअद, 10 को बैठक बुलाई

अमृतसर | शिरोमणि अकाली दल के सुप्रीमो सुखबीर बादल के इस्तीफा मंजूर करने और पार्टी में नई भर्ती शुरू करने में हो रही देरी में आ रही संवैधानिक और चुनाव आयोग की अड़चनों को लेकर पार्टी का शिष्टमंडल बुधवार को श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचा। पार्टी प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा की अगुवाई में शिष्टमंडल ने जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह के आवास पर मिला और विस्तार से चर्चा की फिलहाल डॉ. चीमा ने बताया कि 10 जनवरी को पार्टी कार्यकारिणी की बैठक होगी और उसमें सारे मामलों पर फैसला होगा। सिंह साहिब के साथ हुई करीब 40 मिनट की बैठक में चीमा के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री गुलजार सिंह रणिके, हीरा सिंह गाबड़िया, सुरजीत सिंह तुगलवाल, दिल्ली अकाली दल के प्रधान परमजीत सिंह सरना, अर्शदीप सिंह कलेर, भाई राम सिंह आदि शामिल रहे। बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए डॉ. चीमा ने बताया कि बैठक के दौरान जत्थेदार को ज्ञापन सौंपकर पार्टी के संगठनात्मक चुनाव कराने के लिए सात मेंबरी कमेटी बनाने के निर्देश को लागू करने में आ रही कानूनी बाधाओं को बताया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *