कवर्धा| रजिस्ट्री प्रक्रिया को पारदर्शी व जनता के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने सुगम एप का शुभारंभ किया गया है। सुगम मोबाइल एप के माध्यम से सभी पंजीयन कार्यालयों में पंजीयन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाया जा रहा है। इस एप में पक्षकार को रजिस्ट्री के प्रक्रिया के दौरान अपना मोबाइल लेकर उस जगह पर जाना होगा, जिस स्थान की रजिस्ट्री की जा रही है। उस स्थान में जाकर एप खोलकर उसमें निर्देशित तीन कोणों अर्थात सम्पत्ति के सामने, दाएं व बाएं से उस स्थान का फोटो लेना होगा। वह फोटो स्वतः ही रजिस्ट्रार के माड्यूल में ट्रांसफर हो जाएगा। उस स्थान की भौगोलिक स्थिति अर्थात अक्षांश व देशांतर की स्थिति रजिस्ट्री पेपर में फोटो के साथ दर्ज हो जाएगी। संपत्ति की वास्तविक भौगोलिक स्थिति का निर्देशांक रजिस्ट्री पेपर में रहेगा।


