शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर आज (31 जुलाई) को सुनाम में एक स्टेट लेवल प्रोग्राम होगा। इसमें पंजाब के सीएम भगवंत मान और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे। इस दौरान भवानीगढ़–सुनाम रोड का नाम अब शहीद उधम सिंह मार्ग रखा जाएगा। इसके अलावा कुछ अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया जाएगा। वहीं, सीएम के प्रोग्राम में किसी तरह का कोई हंगामा न हो, इसके चलते बेरोजगार पीटीआई टीचर यूनियन से जुड़े लोगों और कुछ किसानों को डिटेन किया गया है।सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। समागम में पंजाब के कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे। केजरीवाल को पंजाब का इतिहास पढ़ लेना चाहिए कांग्रेस के विधायक परगट सिंह ने कहा कि शहीदों की धरती पर पैर रखने से पहले ही अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के नौजवानों को नजरबंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। केजरीवाल को पहले पंजाब का इतिहास अच्छी तरह पढ़ लेना चाहिए। सरकार ने पहले दो यह फैसले लिए थे पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि शहीद उधम सिंह का देश की आजादी में अहम योगदान रहा है। उनकी इस कुर्बानी का पूरा देश ऋणी है, जिसे कभी चुकाया नहीं जा सकता। ऊधम सिंह का जन्म सुनाम में हुआ था। ऐसे में कंबोज समाज की यह लंबे समय से मांग थी कि उनके शहादत दिवस पर केवल सुनाम में नहीं, बल्कि पूरे पंजाब में अवकाश घोषित किया जाए, क्योंकि उस दिन पूरे राज्य में कई कैंप और समारोह आयोजित किए जाते हैं। इस मांग को पूरा कर दिया है। आज छुट्टी घोषित की गई है।