भास्कर न्यूज | अमृतसर एलायंस क्लब मिड टाऊन की मीटिंग स्थानीय होटल में हुई, जिसमें इंटरनेशनल डायरेक्टर रमेश महाजन ने भी शिरकत की। सभी मेंबरों ने सर्वसम्मति से सुनील चोपड़ा को प्रधान चुन लिया और बाकी बॉडी मेंबरों को चुनने का अधिकार भी उन्हें दिया। चोपड़ा ने सभी मेंबरों का उनको चुनने पर धन्यवाद किया और संजीव गोयल को सेक्रेटरी, इंद्रजीत को ट्रेजरर और चावला जी को पीआरओ घोषित किया। इस अवसर पर चोपड़ा ने सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि वो अपनी तरफ से सेवा के कामों को इसी तरह आगे जारी रखेंगे।