सुपर किड्स एट होली हार्ट की प्री नर्सरी और नर्सरी का वार्षिक उत्सव ” जिंगल वर्ल्ड’

भास्कर न्यूज | अमृतसर गत दिवस होली हार्ट प्रेजीडेंसी स्कूल के ऑडिटोरियम में प्री-नर्सट और नर्सरी के वार्षिक उत्सव’ जिंगल वर्ल्ड’ हुआ। इस मौके पर मुख्य मेहमान खुराबीर कौर (अस्सिटेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस) व उनके पति करणपाल सिंह डिप्टी डायरेक्टर, डॉ. रमा स्वराज ग्रोवर के साथ अन्य मेहमानों रोटेरियन संजय आहूजा , हरपाल सिंह निज्ज़र , पुनीत नागपाल, एडवोकेट विपन शर्मा , कंवलजीत कौर, अभिभावक गण व पूर्व छात्रों का ‘स्कूल प्रशासन समूह’ ने स्वागत किया। प्रिंसिपल शिल्पा विक्रम सेठ ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी ।समारोह का आरंभ ” जिसके सिर ऊपर तर स्वामी, सो दु:ख कैसा ‘क्लचरल कार्यक्रम’ के दौरान एकर्स ने मेहमानों से हुआ। प्रतियोगी छात्रों ने अपनी मनपसंद कविताओं को उनके थीम के अनुरूप वेशभूषा, साज-सज्जा, बैक ग्राऊंड डेकोरेशन, प्रोप्स, ‘प्रोजेक्टर्स व्यू’ के साथ हंसते, नाचते, गाते आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। जीवन में क्या बनना है। “लक्ष्य निर्धारण ‘ का संदेश देती राइम – व्हाट् आई वांट टू बी’ स्वास्थ्य से जुड़ी राइम ‘रिंग अरिंग अ रोज़िज हंसने – हंसाने की डोज़ से लबालब राइम – ‘टैडी बियर’ में गोलू – मोलू टैडी बियर्स ने सबको गुद‌गुदाया, ” बतख लुक’ में फाइव लिटल डक्स’ राइम को बड़ी खूबसूरती से पेश किया गया। ‘सम्मान समारोह’ में पूर्व छात्रों में सी.ए नैय्या व अनुज जमनाल को सम्मानित किया गया। अनुज जामवाल के बीहाफ पर उसके माता जी ने यह सम्मान चिह्न प्राप्त किया। स्कूल ने एक बड़ी धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में दी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *