अमृतसर | सुप्रीम कोर्ट के जज विश्वनाथन ने मंगलवार को दुर्ग्याणा तीर्थ के श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर, शीतला माता मंदिर और बड़ा श्री हनुमान मंदिर में माथा टेका। इस मौके पर मुख्य पुजारी ने उनको सिरोपा देकर सम्मानित किया। वहीं कमेटी के पदाधिकारियों ने भी सम्मानित किया। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने उन्हें मंदिर के बारे जानकारी दी। इस मौके पर कमेटी प्रधान प्रो. लक्ष्मीकांत चावला. महासचिव अरुण खन्ना, डॉ. राकेश शर्मा, सोमनाथ शर्मा, जिया लाल, राजेश कुमार समेत कई सदस्य मौजूद थे।