जिले में पिछले तीन दिन लगातार दिन का तापमान 42 डिग्री पार रिकार्ड हुआ, लेकिन सोमवार को आए बदलाव के चलते हल्का असर देखने को मिला है। बीते 24 घंटों के मुकाबले 2 डिग्री पारा दिन में गिरावट लेते हुए 41 डिग्री दर्ज हुआ है। जबकि न्यूनतम पारा 29 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से करीब 5 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 23 मई तक मौसम साफ रहेगा, जबकि दिन के समय तापमान 42-43 डिग्री दर्ज होने का अनुमान है, लेकिन लू के आसार नहीं है।