सुबोध पीजी महिला महाविद्यालय में इंटर कॉलेज एनुअल फेस्ट का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत जयपुर के प्रमुख महाविद्यालय सुबोध महिला महाविद्यालय, सुबोध पीजी ऑटोनॉमस कॉलेज, जगन्नाथ यूनिवर्सिटी, वैदिक कन्या महाविद्यालय, कानोडिया कॉलेज, खण्डेलवाल वैश्य गर्ल्स कॉलेज ,विलफेड कॉलेज जयपुर से आए हुए प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में पहले दिन कामाथॉन इंटरकॉलेज कॉमर्स क्वेस्ट प्रतियोगिताओ का आयोजन किया । जिसमें ऐड मेकिंग, बिजनेस प्लान, एक्सटेंपोर, कोलाज मेकिंग व कॉमर्स क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने बदलते व्यावसायिक परिदृश्य की चुनौतियां वाणिज्य की ज्वलंत समस्याओं एवं नवीन आयाम के प्रति अपने दृष्टिकोण को उत्कृष्ट रूप से प्रदर्शित कर अपनी सृजनात्मक का परिचय दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संयोजक श्री वी .सी डागा ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी एवं प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ रेनू जोशी द्वारा विजय टीमों के नाम घोषित किए व प्रतियोगिता में प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान पर रही टीमों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया ।


